सुनील बाजपेई
कानपुर। यह महानगर आजकल अफवाहों के शिकंजे में है ,जिसका संबंध चोरों की सक्रियता से है। इसी तरह की अफवाहों को लेकर लोग निर्दोषों को भी चोर बचाकर पीट रहे हैं। इस चक्कर में अब तक अनेक लोगों को अधमरा भी कर दिया गया है ,जिनमें से कई को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किया जा रहे हैं।
इसी क्रम में सजेती कस्बा में एक युवक को चोर समझकर स्थानीय लोगों ने पीट दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने साथ ले गई है।
प्राप्त विवरण के मुताबिक फतेहपुर जिले के जहानाबाद क्षेत्र के द्वारिकापुर निवासी विकास हमीरपुर में एक अधिवक्ता के चैंबर में काम करते हैं। बताया कि वह सजेती में रवि सचान के कमरे पर किराए में रहते हैं।
घटना के समय वह टहल रहे थे कि इसी दौरान कुछ लोग चोर-चोर चिल्लाने लगे। वह कुछ समझाने का प्रयास करते कि लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। बचने के लिए वह एक घर में घुसे तो वहां भी उसे पीटा गया। इसके बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया।
सजेती इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया। पुलिस के अनुसार घटना की जांच भी की जा रही है जिसकी नतीजे के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। अवगत कराते चलने की यह घटना पहले नहीं है इसके पहले बर्रा, गोविंद नगर ,महाराजपुर चकेरी समेत कई थाना क्षेत्र में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं ,जहां लोगों को कर बताकर पीटा गया है।