कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर से ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरी दुनिया की साइंस को चैलेंज कर दिया है। साइंस कहती है कि दुनिया में दो व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट कभी एक जैसे नहीं हो सकते दो लोगों की रेटिना मैच होना असंभव है लेकिन कानपुर के नौबस्ता निवासी पवन मिश्रा के जुड़वां बेटों प्रबल और पवित्र ने इस नियम को तोड़कर रख दिया है, क्योंकि इन दोनों बच्चों के फिंगरप्रिंट और रेटिना 100% एक जैसे हैं!यह दुनिया का पहला दर्ज मामला बताया जा रहा है, जहाँ दो बच्चों के बायोमीट्रिक बिल्कुल कॉपी-पेस्ट की तरह निकले हैं।आधार अपडेट में भी बड़ी दिक्कत है पिता पवन मिश्रा के अनुसार जब एक बच्चे का बायोमीट्रिक अपडेट करते हैं तो दूसरे बच्चे का आधार स्वतः ही निरस्त हो जाता है सिस्टम ही समझ नहीं पा रहा कि ये दो हैं या एक ।
वैज्ञानिक भी हैरान
विशेषज्ञों का मानना है कि जुड़वां बच्चों में 55%–74% तक फिंगरप्रिंट मैच होना सामान्य है ।लेकिन पूरी तरह मैच होना लगभग असंभव माना जाता है ।यही कारण है कि ये मामला रिसर्च का विषय बन चुका है। कानपुर का ये चमत्कार दुनिया को सोचने पर मजबूर कर रहा है क्या वाकई सब कुछ साइंस से परे है? या फिर प्रकृति के पास ऐसे राज़ हैं जिन्हें हम अभी तक समझ ही नहीं पाए?


