Homeराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशकानपुर : आशनाई के विरोध में अधेड़ चाचा की हत्या कर प्रेमिका...

कानपुर : आशनाई के विरोध में अधेड़ चाचा की हत्या कर प्रेमिका के साथ फरार हुआ युवक

– अधेड़ की हत्या में पुलिस को भतीजे और उसकी प्रेमिका की तलाश

– रविवार सुबह अधेड़ फैक्ट्री कर्मी की हत्या की हुई लाश बरामद होने के बाद दोनों की तलाश में जुटी पुलिस ।

– लड़की को लेकर चाचा के आवास पर पहुंचा था भतीजा इसी के बाद रविवार सुबह बरामद हुई हत्या की हुई लाश

– बीते 5 सालों के अंदर कानपुर में हो चुकी एक दर्जन से ज्यादा बुजुर्गों की हत्या

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां एक और बुजुर्ग फैक्ट्री कर्मी की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। आज रविवार सुबह उसकी लाश बरामद होने के बाद पुलिस भतीजे और उसकी कथित प्रेमिका की तलाश में जुटी है। आशंका है कि यही दोनों उसकी हत्या करके फरार हो गए हैं। वह घटना की बीती रात एक लड़की को लेकर फैक्ट्री कर्मी के आवास पर पहुंचा था।
पुलिस का अनुमान है कि यहां पर उसका अपने चाचा से विवाद हुआ ,जिसके बाद दोनों उसकी हत्या करके फरार हो गए । वैसे कानपुर में यह किसी बुजुर्ग की हत्या की घटना पहली नहीं है कानपुर में बीते 5 सालों के अंदर तकरीबन एक दर्जन बुजुर्गों की हत्या की जा चुकी है। यह घटना विधनू थाना क्षेत्र की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से हरदोई निवासी सुनील वर्मा (55) पिछले करीब 18 वर्षों से दीनदयालपुरम केडीए कॉलोनी में रहता था। वह दादा नगर स्थित प्लॉस्टिक फैक्टरी में काम करता था।
पुलिस ने बताया कि कोरोना से दो वर्ष पहले पत्नी विमला की मौत हो गई थी। इसके बाद से वह अकेले ही रहते थे।
इसी दौरान शनिवार शाम बर्रा निवासी भतीजा कृष्णा एक लड़की को लेकर कॉलोनी में गया हुआ था। रात करीब नौ बजे सुनील फैक्टरी से वापस लौटे थे, जिसके बाद कृष्णा लड़की के साथ कॉलोनी के अंदर गया।
पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी तब हुई जब आज रविवार सुबह करीब छह बजे बिजली कर्मी मीटर रीडिंग लेने पहुंचा। बिल देने के लिए उसने दरवाजा खोला, तो देखा सामने के कमरे में जमीन पर सुनील का शव खून से लथपथ पड़ा था। वहीं पुलिस महिला की चप्पलें पड़ी होने से आशनाई के विरोध पर हत्या की आशंका जता रही है। फिलहाल घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें भतीजे कृष्णा की तलाश में दबिशें दे रही है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -