सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल|वसूलीबाज यूट्यूबर्स, कथित पत्रकार, थाने के दलाल और भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर शिकंजा कसने के इरादे से यहां के पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल द्वारा ऑपरेशन 500″ शुरू कर दिया गया है। इस ऑपरेशन के तहत इसके लिए एक वॉट्सऐप नंबर जारी किया गया है।
वसूली बाजों के खिलाफ इस अभियान के मुताबिक सूचना देने वालों का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा। हालांकि सूचना झूठी मिलने पर उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी।
अवगत कराते चलें कि पूर्व पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के ऑपरेशन महाकाल के बाद कमिश्नरेट पुलिस का यह दूसरा ऑपरेशन है जिसके शुरू होने से वसूलीबाजों में हड़कंप मचा है।
इस अभियान के बारे में जानकारी देतेहुए पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस को लगातार वसूलीबाज, रंगदारी, थानों में दलाली और जांच के नाम पर पीड़ितों से उगाही की सूचनाएं मिल रहीं थी। इसे देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने ऑपरेशन 500 की शुरुआत की है।
इस बारे में जो योजना बनाई गई है । उसके मुताबिक यह ऑपरेशन लगातार 500 घंटे तक चलेगा। पीड़ित आसानी से सूचनाएं दे सकें इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस ने वॉट्सऐप नंबर 7839863274 जारी किया है।
आमजन से सही सूचना और शिकायत देने की अपील करते हुए पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बताया कि पीड़ित इस नंबर पर साक्ष्यों के साथ अपनी शिकायत भेज सकते हैं। शिकायत भेजने के बाद कमिश्नरेट पुलिस अपना काम शुरू कर देगी। पीड़ित यदि इस नंबर की बजाय अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखना चाहें तो वह भी कार्यालय के समय में आकर शिकायत व साक्ष्य दे सकते हैं। पुलिस के इस ऑपरेशन से वसूलीबाजों में हड़कंप भी मचा हुआ है।


