Kanpur Sikhs against BJP
– पुलिस ने हमला करने वाले पांच भाजपायों के खिलाफ घोषित किया है 25000 का इनाम, तलाश जारी
सुनील बाजपेई
कानपुर | स्मार्ट हलचल/कानपुर में भाजपायों द्वारा बिरादरी के दवा व्यवसायी युवक को गंभीर रूप से घायल करने के खिलाफ कानपुर के सिखों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। उन्होंने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज 29 सितंबर को प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किए जाने की घोषणा की है।
इस बीच पुलिस नेभाजपा पार्षद के प्रति समेतसभी आरोपियों के खिलाफ 25000 का इनाम भी घोषित किया है । साथ ही पुलिस की टीमें भी उनकी गिरफ्तारी के लिए लगाई गई है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। इसके खिलाफ ही सिखों ने बंद का आवाहन किया है |
अवगत कराते चलें कि कानपुर में सिख दवा व्यापारी को अधमरा करने वाले भाजपा पार्षद पति अंकित शुक्ला समेत अन्य आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं। जिसके बाद बड़ी संख्या में समर्थक कल बुधवार शाम पुलिस कमिश्नर ऑफिस का घेराव करने पहुंचे थे।
इस मामले में जिस तरह से सिख समाज के विरोध के बाद पुलिस एक्शन में आई है। उसके बाद भाजपाई भी अब मामले में मुखर होने लगे हैं। विरोध को देखते हुए भाजपा और सिख समाज में टकराव बढ़ जाने की भी प्रबल संभावना व्यक्त की गई हैइसके खिलाफ पुलिस भी सतर्क है | वहीं मामले में सिख समाज ने आज 29 सितंबर को प्रदेश भर में आंदोलन करने का एलान पहले ही कर दिया है।