Homeराज्यउत्तर प्रदेश29 तक के लिए कानपुर में 8वीं बार टला सपा विधायक पर...

29 तक के लिए कानपुर में 8वीं बार टला सपा विधायक पर कोर्ट का फैसला

29 तक के लिए कानपुर में 8वीं बार टला सपा विधायक पर कोर्ट का फैसला

सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/यहां आगजनी मामले में आरोपी समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पर होने वाला फैसला आठवीं बार टल गया है। यहां का एमपी एमएलए कोर्ट अब उनके मामले की सुनवाई 29 अप्रैल को करेगा।
अवगत कराते चलें कि यहां की नजीर फातिमा ने वीते साल 8 नवंबर को जाजमऊ थाने में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी उनके भाई जज्बा सोलंकी समय कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था ।
घटना के मामले में वादिनी का आरोप था कि कानपुर सीसामऊ के विधायक हाजी इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने अपने गुंडों के साथ प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से 7 नवंबर को उनका अस्थाई घर फूंक दिया था।
इसी मामले में दर्ज मुकदमे की एमपी/एमएलए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। बस अब फैसला आना है।
सपा विधायक इरफान सोलंकी के इस मामले में पहले भी कोर्ट ने फैसला सुनाने को लेकर 14 मार्च फिर 19, 22, 28 मार्च और फिर 4 और फिर 20 अप्रैल को फैसला सुनाने को लेकर तारीख दी थी, अब 29 अप्रैल को सुनवाई होगी। इस मामले में यहां की कमिश्नर पुलिस तगड़ी तैयारी के साथ पहले से ही सक्रिय थी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES