रंग लाया पार्षद दल के नेता नवीन पंडित और भाजपा नेता चंद्र कुमार गंगवानी का प्रयास
– शोभा यात्रा के साथ मेयर प्रमिला पाण्डेय ने किया सदगुरु साईं टेऊंराम की मुर्ति पर दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण
– सिंधी समाज ने किया मेयर प्रमिला पांडेय पार्षद दल के नेता नवीन पंडित और चंद्र कुमार गंगवानी लालू का स्वागत
सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/मोती झील के निकट शीतल पेय कंपनी कोका-कोला के नाम पर रखा चौराहे का नाम अब बदल दिया गया है। उसे अब कोका कोला नहीं बल्कि सतगुरू टेऊंराम चौराहा के नाम से जाना जायेगा। ऐसा किए जाने से सिंधी समाज में हर्ष की लहर है और उसने इसके लिए मेयर प्रमिला पांडे के साथ ही पार्षद दल के नेता नवीन पंडित और भाजपा नेता चंद्र कुमार गंगवानी लालू का भी जोरदार स्वागत किया।
अवगत कराते चलें कि नगर निगम कार्यकारिणी बैठक में पार्षद दल नेता नवीन पंडित , चन्द्र कुमार गंगवानी लालू ने कोका-कोला चौराहे का नाम परिवर्तित कर सतगुरू टेऊंराम चौराहा किए जाने का प्रस्ताव रखा था। नगर निगम कार्यकारिणी द्वारा प्रस्ताव पास किए जाने के तत्पश्चात महापौर प्रमिला पांडे,पार्षद दल के नेता नवीन पंडित, चन्द्र कुमार गंगवानी का श्री प्रेम प्रकाश आश्रम कौशलपुरी गुमटी नंबर 5 में भव्य स्वागत भी किया गया।
इसके पहले प्रेम प्रकाश आश्रम से मेयर महापौर प्रमिला पाण्डेय एवं संत श्री भोला साईं के नेतृत्व में आश्रम से एक भव्य शोभा यात्रा रैली निकाली गई जो कोकाकोला चौराहे पर समाप्त हुई ,जहां मेयर ने नाम परिवर्तन की विधिवत घोषणा की। साथ ही श्री प्रेम प्रकाश आश्रम मंडली द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर प्रेम प्रकाश आश्रम कौशलपुरी में मेयर प्रमिला पाण्डेय ने सदगुरु साईं टेऊंराम जी मुर्ति पर दीप प्रज्जवलन पश्चात माल्यार्पण किया। जिसके बाद सिन्थी समाज के समस्त पंचायतों के मुखियाओं एवं समाज के प्रमुख लोगों के साथ ही प्रेम प्रकाश आश्रम के संत श्री भोला साईं ने चौराहे का नाम साईं टेऊंराम चौक किये जाने पर मेयर प्रमिला पांडे पार्षद दल के नेता नवीन पंडित और भाजपा नेता चंद्र कुमार गंगवानी लालू का आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर हेमंत, नरेश, सचिन, मनोज, कौशल, लकी, सुरेश, दीपक, मोहित एवं समस्त प्रेम प्रकाश मंडली आदि मौजूद रहे।