बन्शीलाल धाकड़
भदेसर @स्मार्ट हलचल|बहुजन नायक बामसेफ DS4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम साहब के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर आवरी माता में बसपा के प्रदेश सचिव एवं जॉन प्रभारी राधेश्याम मेघवाल के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई। उक्त विचार संगोष्ठी में जिला अध्यक्ष घीसूलाल, जिला प्रभारी गंगाराम मेघवाल, पूर्व जिला प्रभारी बालू नायक, श्यामलाल जाट, सुनील लोहार, सोहन बिलड़ी, लोकेश भीमनगर, प्रेम उठेल खेड़ा, नेतराम, लक्ष्मीलाल मेघवाल, डॉ. शांतिलाल राठौड़, नरेश खटीक, सोनू खटीक, आदि वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये।उक्त विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव एवं जोन प्रभारी राधेश्याम मेघवाल ने बहुजन नायक कांशीराम साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताएं रास्ते पर चलने का आवाहन किया। फुले अंबेडकर विचार मंच के संयोजक शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी नें काशीराम साहब को भारत रत्न देने की भारत सरकार से मांग की।


