मुकेश खटीक
मंगरोप।चित्तौड़गढ़ हाईवे पर बनास नदी पुलिया पर चलते एक कंटेनर में मंगलवार देर शाम अचानक आग लग गई।आग से कंटेनर में रखे लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए।आग लगते ही हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।इससे यातायात भी प्रभावित हुआ।चालक एवं परिचालक समय पर कंटेनर से उतर गए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।सूचना मिलते ही हमीरगढ़ चौकी प्रभारी विकास यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत दमकल को बुलाया।थोड़ी देर में दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।दमकल कर्मियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया।पुलिस ने यातायात को फिर से सुचारु करवाया।कंटेनर अजमेर से चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहा था।आग कैसे लगी,इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।


