करेड़ा। राजेश कोठारी
अनदेखी कहीं पड ना जाए भारी जी हां ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है उप खंड क्षेत्र में जहां सार्वजनिक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर कंटीली झाड़ियां वाहन चालकों के साथ ही आमजन के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है मगर विभाग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है जिससे ऐसा लगता है कि हादसे के बाद शायद अपना क़दम उठायेंगे।
जानकारी के अनुसार उप खंड क्षेत्र के गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते कंटीली झाड़ियों ने वाहन चालकों सहित आमजन को परेशान कर रखा है। ग्रामीणों एवं वाहन चालकों ने बताया कि सड़कों के दोनों तरफ इतनी कंटीली झाड़ियां हो गई कि यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है इतना ही नहीं मोड़ पर भी किसी तरह दिशा सूचक पट्ट नहीं लगा रखा है जिससे हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है । वहीं ग्रामीणों ने तो यहां तक विभाग पर आरोप लगाया है कि शायद किसी हादसे के बाद कुंभकर्णी नींद में सोए अधिकारीयों की नींद खुलेगी ।