दिलखुश मोटीस
सावर (अजमेर)@स्मार्ट हलचल|श्रावण मास के अवसर पर सदारा गांव से धानेश्वर धाम (छोटा पुष्कर) तक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत समावेश देखने को मिला। 3 अगस्त को सदारा स्थित झनेश्वर महादेव मंदिर से करीब 400 शिवभक्तों का जत्था कांवड़ लेकर धानेश्वर धाम के लिए रवाना हुआ।
यात्रा का नेतृत्व सुमित वैष्णव ने किया, जिसमें 51 महिलाएं और कई छोटे बच्चे भी शामिल रहे। श्रद्धालुओं ने पूरे मार्ग में उत्साह के साथ यात्रा की। 4 अगस्त की सुबह 6:15 बजे, शिवभक्त पवित्र जल लेकर धानेश्वर से वापस सदारा के लिए रवाना हुए।
यात्रा मार्ग में कादेड़ा, मेहरू कला सहित विभिन्न गांवों में कांवड़ियों का स्वागत किया गया। कहीं फूलों की वर्षा हुई, तो कहीं जलपान व नाश्ते की सेवा की गई। गांव-गांव में श्रद्धालुओं के लिए विश्राम और सेवा की व्यवस्था की गई थी।
सदारा पहुंचने पर झनेश्वर महादेव मंदिर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर कांवड़ियों का स्वागत किया।
इस मौके पर सावर प्रधान रायचंद बागड़ी, भाडावास सरपंच सूरजकरण मीणा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजनकर्ता सुमित वैष्णव का साफा पहनाकर सम्मान किया गया।