शाहपुरा – महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या विद्यापीठ में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान , उच्च शिक्षा इकाई शाहपुरा के तत्वाधान में कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ. सत्यनारायण कुमावत ए सी बीओ शाहपुरा (प्रज्ञा प्रवाह सह संयोजक राजस्थान प्रांत) अतिथि प्राचार्य डॉ. पुष्कर राज मीणा (पीएसबी कॉलेज शाहपुरा) एबीआरएसएम जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा, व्याख्याता अजीत सिंह (पीएसबी कॉलेज शाहपुरा) एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश कुमावत की अध्यक्षता समारोह में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा, स्वामी विवेकानंद एवं स्वामी रामचरण जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश कुमावत ने अतिथियों का दुपट्टा व तिलक लगाकर स्वागत किया । मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ. सत्यनारायण कुमावत ने कर्तव्य बोध दिवस के महत्व को समझाते हुए बताया कि व्यक्ति और समाज में उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करने का यह महत्वपूर्ण अवसर है । यह दिवस हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कृतवयो के प्रति सजग होना सिखाता है कर्तव्य ही मनुष्य को पात्र बनाते हैं । प्राचार्य डॉ. पुष्करराज मीणा ने बताया कि कर्तव्य बौद्ध दिवस 12 जनवरी एवं 23 जनवरी के मध्य समाज में अपने कर्तव्यों का बोध कराने के लिए मनाया जाता है। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश कुमावत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के दौरान छात्राएं एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे ।


