पुनित चपलोत
भीलवाडा । भीलवाड़ा के सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय के बाहर 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बेनर तले छात्राओ द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा । इसके तहत मंगलवार को छात्राओं ने अपनी मांगे मनवाने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया । जिसमें विभिन्न स्टूडेंट्स ने आहुतियां दी। वहीँ इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा का भी पाठ किया । छात्राओं ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो छात्राओं द्वारा भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। एबीवीपी की हर्षिता शर्मा ने कहा कि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा लेकिन कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा हमारी मांगों पर कोई गौर नहीं किया गया । इसके तहत हमने सद्बुद्धि यज्ञ किया और हमारी मुख्य मांग है कि महाविद्यालय में स्नातकोत्तर (भूगोल, हिन्दी साहित्य, राजनितिक विज्ञान) खुलवाया जाए , महाविद्यालय में चारों और दीवार की मरम्मत करवा कर उनपर तारबन्दी करवाई जाए। , पूरे महाविद्यालय परिसर में बाहरी ओर कैमरे लगवायें जाये,महाविद्यालय व विद्यालय के बीच 2 महिला पुलिस कर्मचारी लगवाये जाये। , महाविद्यालय में दो सिक्यूरिटी गार्ड उपलब्ध करवायें जायें। अगर फिर भी जिला प्रशासन और कॉलेज प्रशासन हमारी मांगे पूरी नहीं करता है तो आगामी 48 घंटे के बाद छात्राओं द्वारा भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।