Homeभीलवाड़ाकन्या महाविद्यालय की छात्राओं को दी यातायात नियमों की जानकारी, भीलवाड़ा पुलिस...

कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को दी यातायात नियमों की जानकारी, भीलवाड़ा पुलिस की अपील आमजन यातायात नियमों का पालन करे और लापरवाही न करे

भीलवाड़ा । धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है । इसी के तहत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई । भीलवाड़ा पुलिस ने आमजन से अपील की है वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करे, ड्राईविंग करते समय लापरवाही न करे । महानिदेशक पुलिस, यातायात,राजस्थान, जयपुर के आदेश की पालना में एसपी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले मे दिनांक 01.1.2026 से 31.01.2026 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, सुगम एवं सुदृढ यातायात व्यवस्था हेतु आमजन में जागरूकता लाने के लिए जिले के सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविधालय की छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी यथा दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चौपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने एवं वाहन पर रिफ्लेक्टर लगाने हेतु जागरूक किया गया।

भीलवाड़ा पुलिस की आमजन से अपील

वाहन चलाते समय यातायात नियमों का करें पालन, ड्राईविंग करते समय लापरवाही नहीं करें तथा सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES