पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय की चारों दिवारी चारों दिशाओं से टूटी हुई है । से.मु.मा राजकीय कन्या महाविद्यालय से हर्षिता शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को छात्रओ ने प्राचार्य को ज्ञापन दिया। इसमें बताया गया कि महाविद्यालय में आवारा तत्वों का जमवाड़ा रहता है आवारा मवेशी भी डेरा डाले रहते हैं नाले का गंदा पानी परिसर में फैल जाता है महाविद्यालय की समस्त छात्राओं की समस्या यह है कि महाविद्यालय छात्रावास की और नशेड़ी व आवारा तत्वों का जमावड़ा रहता है। नशेड़ी तत्व परिषर में नशा करते हैं जिसके कारण महाविद्यालय में छात्राएं असुरक्षित है अतः आपसे निवेदन है की टूटी हुई दीवारों की मरम्मत जल्द से जल्द करवाई जाए, अन्यथा महाविद्यालय परिसर की समस्त छात्रों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन होगा। इस दौरान महाविद्यालय से छात्र संघ अध्यक्ष सुमित्रा पुरबिया, महासचिव माया पुरबिया शिप्रा सोनी, खुशी बानो मंशुरी, अकांशा तंबोली, खुशी सेन, तनुजा कुमारी, संजू राठौड़, प्रियंका तेली, दिव्या लखन, बबली रेगर, मंशा जाट, सेजल कंवर आदि छात्राएं मौजूद थी।