गुरला :- गुरला क्षेत्र के मरमी माता जी के यहा कपास पायलट योजना में किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कपास समन्वयक पीएन शर्मा पूर्व उपनिदेशक कृषि भीलवाड़ा ने की शर्मा ने किसानों को कपास की फसल में कम लागत मे अधिक उत्पादन के लिए 6 मंत्र दिए और किसानों को पेड़ लगाने की सलाह दी और कपास मे भगवान श्री कृष्ण के दर्शन और वस्त्रावतार की कथा के माध्यम से किसानो को बताया । कार्यक्रम में 400 महिला और पुरुष किसानों ने भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी मंडल के अध्यक्ष रतन लाल अहीर ,विशिष्ट अतिथि किसान मोर्चा के युवा अध्यक्ष शंकर अहीर, भाजपा ब्लॉक महामन्त्री कालूराम अहीर सरपंच प्रतिनिधि रूपलाल अहीर मंच संचालन बंसी लाल बारेठ ने किया। कृषि पर्यवेक्षको ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी । शर्मा ने किसानों को माइक्रोराईजा जेविक खाद का उपयोग कपास मै और मक्का मे करने की सलाह दी । पीएन शर्मा ने किसानों का स्वागत किया सभी का आभार व्यक्त किया ।