Homeभीलवाड़ाकपास में होने वाले रोगों और उनसे बचाव की जानकारी दी

कपास में होने वाले रोगों और उनसे बचाव की जानकारी दी

गुरला:-क्लस्टर कारोई गुरला रामपुरिया गावो में सीटी सीडीआरए के परियोजना समन्वयक पीएन शर्मा ने कपास के फील्ड चेक किया कपास होने वाले रोगो की जानकारी दी और रोगो से बचाव की दवाइयाँ की जानकारी दी क्लस्टर के किसानों के साथ खेतो मे पोधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया इसअवसर पर देवनारायण मंदिर में किसान प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया था इसमे 300 महिला और पुरुष किसानों ने भाग लिया कार्यक्रम के अध्यक्ष अतिरिक्त निदेशक कृषि विभाग भीलवाड़ा रामावतार शर्मा ने की प्रोफेसर डॉक्टर के एल जिनगर कृषि महाविद्यालय भीलवाड़ा और मुख्य वैज्ञानिक डॉ एल के छाता और कृषि उपनिदेशक जॉन भीलवाड़ा कृषिउपनिदेशक कोटडी ने किसानों को संबोधित किया और किसानों को गुलाबी सुंडी के प्रबंध की सलाह दी कपास में नवाचार और कृषि की नई योजना की जानकारी दी पीएन शर्मा ने किसानों का और अधिकारियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES