सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में सार्वजनिक धर्मशाला में वेदमाता गायत्री परिवार ट्रस्ट शांति कुंज हरिद्वार के द्वारा प्रज्ञा पुराण कथा, नो कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें आज प्रातः 8: 15 बजे ब्राह्मणों के चारभुजानाथ मंदिर से कलश यात्रा शुरू हुई, कलश यात्रा में 21 महिलाएं व बालिकाएं सिर पर कलश धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुई, जो बड़ा मंदिर, सालरिया मार्ग, बालाजी मंदिर, माली मोहल्ला, तेली मोहल्ला, मुख्य बस स्टैंड, सोपुरा मार्ग, ड़साणिया का खेड़ा चारभुजा नाथ मंदिर, मुख्य चौराया होते हुए सार्वजनिक धर्मशाला में पहुंची, इसके साथ ही पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई । इस दौरान भंवरलाल जाट, मदनलाल शर्मा, श्यामलाल सेन, रामेश्वर गुजराती कोटड़ी, संरक्षक शंकरलाल सोमाणी, समाजसेवी श्याम सुंदर श्रोत्रिय, गोपाल तेली, ओम प्रकाश ओझा, जगदीश चंद्र लोहार आदि कहीं मौजूद रहे । इसमें कल शनिवार से प्रतिदिन सुबह 8 से 12 बजे तक यज्ञ व आज से प्रतिदिन रात्रि 8 से 10 बजे तक कथा का वाचन किया जाएगा, इस दौरान कहीं संस्कार महोत्सव भी आयोजित होंगे ।।


