भीलवाड़ा । जिले के मांडल थाना क्षेत्र के रायसिंहपुरा स्थित कपड़ा फेक्ट्री शारदा ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई । आग से लाखो रु का सामान जलकर राख हो गया जिससे काफी नुकसान हुआ । आग की सूचना पर मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाया गया इससे पूर्व फेक्ट्री प्रबंधन ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया । आग इतनी भयंकर थी की पूरी फेक्ट्री में धुएं का गुब्बार फैल गया । वही आस पास के क्षेत्र और दूर दूर तक आग की लपटों से धुआं उठता नजर आया । पुलिस और दमकल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । फिल्हाल यह स्पष्ट नही हो पाया है की आग किस कारण लगी प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट के कारण माना जा रहा है । आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और आग से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन भी जारी है । आग सोमवार देर रात लगी थी ।


