Homeभीलवाड़ाकपड़ा फेक्ट्री में दो श्रमिको की मौत से गरमाया माहौल मचा बवाल,...

कपड़ा फेक्ट्री में दो श्रमिको की मौत से गरमाया माहौल मचा बवाल, आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर बैठे धरना प्रदर्शन पर, बॉयलर की जहरीली गैस या करंट से मौत होने की आशंका, फेक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

भीलवाड़ा / मांडल । थाना क्षेत्र की रायसिंहपुरा स्थित सीताराम डेनिम कपड़ा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री के बॉयलर क्षेत्र में काम कर रहे दो श्रमिकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ड्यूटी के दौरान दोनों श्रमिक 25 वर्षीय गजानंद गाडरी पिता राम चन्द्र जिंद्रास आसींद और  कमलेश गुर्जर 24 जीवराज गुर्जर नानोडिया एक साथ अचेत अवस्था में मिले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत के कारणों का फिलहाल स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि प्रथम दृष्टया बॉयलर से निकली जहरीली गैस या करंट को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर शवों को मोर्चरी में रखवाया है। एक साथ दो श्रमिकों की मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र में लोगों का जमावड़ा लग गया। फैक्ट्री में श्रमिकों की मौत से स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस और पुलिस वाहनों को रोकने का प्रयास किया और मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर स्थानीय विधायक से बातचीत के बाद स्थिति एक बारगीय शांत हो गई और शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में ले जाने दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फैक्ट्री प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों की जांच शुरू की । हालाकी बाद में फिर इस घटना को लेकर बवाल मच गया और लोगो में गुस्सा फूट पड़ा । भीलवाड़ा जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर आक्रोशित लोगो की भीड़ जमा हो गई । गाडरी और गुर्जर समाज के लोग धरने पर बैठ गए और फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही और उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए और मृतकों का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया । स्थिति पर काबू पाने के लिए पांच थानों का जाब्ता मौके पर पहुंचा स्थानीय मांडल विधायक उदय लाल के साथ कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए वही पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाइश के प्रयास किए जा रहे है ताकि मामला शांत हो सके ।

 

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES