Homeभीलवाड़ाकपड़ा व्यापारी को 30 करोड़ का निवेश करने का झांसा देकर ऐठे...

कपड़ा व्यापारी को 30 करोड़ का निवेश करने का झांसा देकर ऐठे 1 करोड़ 40 लाख, आधा दर्जन जालसाज गिरफ्तार

भीलवाड़ा । प्रतापनगर थाना पुलिस ने उन जालसाजो को गिरफ्त में लिया है जिन्होंने कपड़ा व्यापारी को पहले किसी कंपनी में निवेश का झांसा दिया और फिर धोखे से करोड़ों रुपए हड़प लिए । इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इन आरोपियों को धरने के लिए एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेश पर एएसपी मुख्यालय के निर्देशन में टीम का गठन किया, वृताधिकारी हेमंत ने जिसका सुपरविजन किया टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने किया । प्रार्थी कपड़ा व्यापारी ने 21 नवंबर 2025 को थाना में एक रिपोर्ट दी जिसमे बताया की आरोपियों ने पहले किसी कंपनी में निवेश का झांसा दिया और फिर प्रोमेजरी नॉट पर हस्ताक्षर करवाए इसके बाद सिक्योरिटी पेटे 30 करोड़ के चैक ले लिए और डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी दी और एडवांस के नाम पर 1 करोड़ 40 लाख रुपए ऐंठ लिए । उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज किया और तलाश शुरू की । जिस पर आरोपित मोहम्मद अराफात मुलिक निवासी जिला कोलकाता हाल मुंबई, कोरी सुरेश हीरालाल उर्फ विनोद भाई निवासी अहमदाबाद, विपुल कुमार दशरथ भाई निवासी अहमदाबाद, उपाध्याय अभयराज पवन कुमार साबरमती अहमदाबाद, चिराग शर्मा निवासी साबरमती अहमदाबाद और रोहित जगन्नाथ वाकोडे निवासी साबरमती अहमदाबाद को गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया । टीम में थानाप्रभारी राजपाल के साथ सहायक उप निरीक्षक एजाजुदीन, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल सुरेश कुमार, धीरज, रामनिवास का विशेष योगदान रहा । इनके अलावा कांस्टेबल मगाराम और प्रकाश भी शामिल थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES