सांवर मल शर्मा
आसींद । शम्भुगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कालियास गांव में खेत पर पिलाई के दौरान करंट लगने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालियास निवासी श्यामलाल भील अपने पुत्र कैलाश भील के साथ साझा खेत पर गेहूं की फसल की पिलाई करने गए थे। इसी दौरान श्यामलाल भील खेत पर लगे बोरवेल की मोटर चालू करने के लिए स्टार्टर पर गए, जहां अचानक उन्हें तेज करंट लग गया। करंट लगते ही वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े, उनके हाथ की उंगलियां भी झुलस गईं। पुत्र कैलाश भील ने तुरंत मौके पर पहुंचकर परिजनों की सहायता से उन्हें किराए के वाहन से रायला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया।
परिजनों ने शम्भुगढ़ थाने में रिपोर्ट पेश कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


