करेडा। राजेश कोठारी
उप खंड क्षेत्र के ज्ञानगढ गांव में करंट लगने से दो भैंसों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ज्ञानगढ निवासी भोमा राम गुर्जर व लक्ष्मी लाल गुर्जर अपनी भैंसों को चराने जंगल में गये जहां 11000 हजार केवी विद्युत लाइन के पास भैंसें चर रही थी । उसी दौरान तेज आंधी व हवा के चलते लाईन के तार टूट कर भैंसों पर गिर पड़े जिससे करंट लगने से दोनों भैंसों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पैसों का पोस्टमार्टम करवाया। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस जगह पर पहले भी तीन बार तार टूट चुके हैं जिसकी शिकायत विधुत विभाग को भी मगर समाधान नहीं हुआ