राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र के निम्बहेडा जाटान में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि निम्बेहडा जाटान निवासी चतर सिंह पिता रामसिंह गहलोत खेत पर ही सोते हैं जो सुबह कुएं पर चल रहे बिजली के बल्ब को बंद करने गए जहां करंट लगने से अचेत हो गए । जिन्हें परिजन करेड़ा चिकित्सालय ले कर आये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर मृग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।