Homeभीलवाड़ाट्रांसपोर्ट नगर में करंट लगने से चाय की केबिन लगाने वाले प्रौढ़...

ट्रांसपोर्ट नगर में करंट लगने से चाय की केबिन लगाने वाले प्रौढ़ की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी पर प्रदर्शन

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना इलाके में करंट लगने से चाय की केबिन लगाने वाले एक प्रौढ़ की मौत हो गई। प्रौढ़ की मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी पर प्रदर्शन किया।प्रतापनगर पुलिस को परिजनों ने दी रिपोर्ट में बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में चंद्रा रोड लाइंस के पास रहने वाला विनोद कुमार पुत्र अजबलाल यादव उम्र 48 वर्ष सोना टायर के सामने चाय की केबिन लगाते थे। केबिन के पास ही पेड़ लगा है और बिजली के तार झूल रहे हैं। बिजली निगम को कई बार अवगत करवाया गया कि इन तारों से कभी भी करंट फैल सकता है। लेकिन विभाग ने पेड़ की छंगाई कर कार्य की इतिश्री कर ली। बुधवार को विनोद कुमार हमेशा की तरह चाय की केबिन पर अपना कार्य कर रहे थे कि अचानक उन्हें बिजली का करंट लगा। आस-पास मौजूद लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों व समाजजनों ने इस घटना को बिजली विभाग की लापरवाही बताकर मुआवजे की मांग की। गुरुवार को प्रताप नगर पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों से समझाइश की ,फिर परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू की ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES