राजेश कोठारी
करेड़ा – क्षेत्र के डोड खेड़ा गांव में खेत पर मोटर चालू करते समय करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई पुलिस के अनुसार डोड खेड़ा निवासी नारायण पिता गोकुल लौहार गुरुवार को खेत पर पशुओं को पानी पिलाने के लिए पो भरने के लिए पानी की मोटर चालू करते समय स्टार्टर से करंट लग गया और अचेत हो गए बहुत देर तक घर नही लौटने पर बेटे पारस ने खेत पर जा कर देखा तो पिता खेत पर स्थित कमरे में अचेत मिले जिन्हे करेड़ा चिकित्सालय लाया गया जहा पर चिकित्सकों ने मृत घोषित की जिस पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया गया