सांवरमल शर्मा
आसींद। आसींद थाने के अंतर्गत एक काश्तकार की करंट लगने से मौत हो गई शव का पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया ।पुलिस जानकारी के अनुसार लक्ष्मण लाल गुर्जर 45 वर्षीय निवासी गांव मोखमपुरा रविवार प्रातः खेत पर सिंचाई करने के लिए गया वहां मोटर चालू करते वक्त करंट लग गया वह गंभीर घायल हो गया जहां उसे आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया । शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया गया ।