करेड़ा – क्षेत्र की 9 सदस्य कराटा टीम के खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल ओपन कराटा चैंपियनशिप पुणे में भाग ले हुए 4 गोल्ड सहित 9 मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। मेडल जीत कर लौटी टीम का गोवर्धनपुरा सरपंच मांगी देवी गुर्जर के नेतृत्व में स्वागत किया गया उपप्रधान सूखा लाल गुर्जर ने बताया कि 9 खिलाड़ियों की टीम ने 28 व 29 दिसम्बर को महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित इंटरनेशनल ओपन कराटा चैंपियनशिप में भाग लिया जिसमें काव्या चौहान तुषार गुर्जर नितिन गुर्जर ललित गुर्जर ने गोल्ड मेडल स्नेहेम चौहान देवराज गुर्जर अंकित गुर्जर ने सिल्वर मेडल कृष्णा गुर्जर मोहित गुर्जर ने कुछ ईश्वर गुर्जर के सानिध्य में ब्रांच मेडल जीत लौटी टीम का गोवर्धनपुरा सरपंच मांगी देवी गुर्जर उपप्रधान सुखा लाल गुर्जर सत्य नारायण लढ़ा पारस मल जीनगर लादू लाल गुर्जर देवी लाल गुर्जर पुष्कर गुर्जर नारायण गुर्जर सतू गुर्जर प्रभु गुर्जर सहित ग्रामीणों ने स्वागत किया
फोटो कैप्शन – करेड़ा क्षेत्र की विजेता कराटा टीम