आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना और अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी – लोकेश सोनवाल
पुलिस अधीक्षक
मदन मोहन भास्कर
हिण्डौन सिटी|स्मार्ट हलचल|करौली जिले के नए पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा, डीएसपी अनुज शुभम और कोतवाली थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया।
पुलिस अधीक्षक सोनवाल ने अपने चेंबर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ जिले की कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए।
नए एसपी सोनवाल ने कार्यालय के विभिन्न प्रकोष्ठों के अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कार्यों की जानकारी ली। एसपी ने स्पष्ट किया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने कहा कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना और अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने टीम भावना के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की।