आसींद : स्मार्ट हलचल|करेड़ा आसींद वाया रघुनाथ पुरा नेगड़िया एमडीआर रोड के क्षतिग्रस्त होने से रोज राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, आसींद से रघुनाथपुरा पहुंचने में राहगीरों को 15 किलोमीटर के सफर के लिए एक घंटा से अधिक का समय लग रहा है, आसींद से रघुनाथपुरा के बीच में लगभग 25-30 गांव की संपर्क रोड होने के कारण इस रोड पर रोज सैकड़ो की तादात में वाहनों की आवाजाही रहती हैं, रोड पर गड्ढों की स्थिति ऐसी है कि रोज कोई ना कोई हादसा होते-होते बच जाता है,
इसी रोड पर ग्रेनाइट की कई खदानें भी है जिसका परिवहन भी इसी रोड के माध्यम से होता है, भारी ओवरलोड परिवहन के कारण ग्रेनाइट भरी गाड़ियां भी कभी कभार इस रोड पर फंसने के कारण जाम लग जाता है l


