राजेश कोठारी
करेड़ा। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर जिले भर में तिरंगा यात्रा के तहत् कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर से उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा कस्बे के बस स्टैंड, मुख्य बाजार,गढ चौक, मुख्य बाजारों से होते हुए पुनः विधालय परिसर में सम्पन्न हुई । इस दौरान छात्र छात्राएं हाथों में तिरंगा लेकर देश भक्ति वंदेमातरम् ,भारत माता की जय के नारे लगाते हुए चल रहे थे। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान सचिव भृगु नाथ शाह,उप प्रधानाचार्य राधेश्याम जीनगर, कनिष्ठ सहायक गणपत जीनगर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।


