करेडा । राजेश कोठारी
कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत 7 दिवसीय विशेष शिविर का प्राचार्य डॉ पूर्णिमा दाधीच के मुख्य अतिथि में शुभारंभ किया गया। इस मौके पर दाधीच ने कहा कि इस योजना के मूल मन्त्र को समझाते हुए स्वयंसेवकों में सेवा, सहयोग एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करना है ।सहायक आचार्य महेंद्र गुर्जर सेवा परोपकार एवं सामाजिक दायित्व की महत्ता पर विचार व्यक्त करते हुए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया ।इस दौरान अभिशिखा चौधरी, प्रताप चदं, मनिष लोर, मोहित चौधरी, सहित अन्य शिक्षक व सवयसेवकं उपस्थित थे ।


