करेड़ा। राजेश कोठारी
उप खंड क्षेत्र में अवैध कोयला भट्टियों पर प्रशासन ने दुसरे दिन भी लगातार कार्यवाही करते हुए इन भट्टियों पर पीला पंजा चला कर इनको ध्वस्त किया।
उक्त जानकारी देते हुए तहसीलदार कंचन चौहान ने बताया कि क्षेत्र के चिलेश्वर व कांजी का खेड़ा गांव में खातेदारी व बिलानाम ज़मीन पर लंबेसमय से चल रहे अवैध कोयला भट्टियों पर कार्यवाही करते हुए दुसरे दिन भी 100 अवैध कोयला भट्टियों को ध्वस्त किया गया। वहीं तहसीलदार कंचन चौहान ने बताया कि इस तरह की भट्टियों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। इस कार्यवाही के दौरान भू अभिलेख निरीक्षक कैलाश चन्द्र रेगर, भंवर लाल रेवारी, पटवारी डोरी लाल जाटव, शंकर सिंह, ललित शर्मा, मोहित विशिष्ठ सहित पुलिस जाप्ता मौजूद था ।