करेड़ा । थाना क्षेत्र में अपराध थमने का नाम नहीं ही ले रहा है,कभी लुट ,कभी चोरी तो कभी बजरी माफियाओं का आतंक।ऐसा ही एक और मामला चाकूबाजी का सामने आया, जहां कान जी का खेड़ा में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आये युवक पर कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।हमले में घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मांडल थाना क्षेत्र का रहने वाला अकरम खा कान जी का खेडा गांव में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था जहां पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने अकरम खा के साथ मारपीट करते हुए ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । एकाएक घटी इस घटना से गांव में दशहत फैल गई । वहीं घायल का भीलवाड़ा के जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में इलाज जारी है। हमले की सूचना पर करेड़ा थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घायल से घटना क्रम की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने इस मामले में काजी का खेडा निवासी साजिद खान (25) ,जाहिद खान (19) , व फजलुदीन खान पठान (52) को डिटेन कर लिया है घायल के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया ।