राजेश कोठारी
करेड़ा। कस्बे में महावीर जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सकल जैन समाज की ओर से 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के 2326 वें जन्मकल्याण पर बैंड बाजों के जूलूस निकाला गया जो कस्बे के मुख्य मार्गों से निकला इस दौरान भगवान महावीर के जयकारे की गुंज उठा वहीं युवा उत्साह के साथ नृत्य करते चल रहे थे।