राजेश कोठारी
करेडा। कस्बे में मंगलवार को हनुमानजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिरों में विशेष सजावट की गई वहीं बडली वाले हनुमान मंदिर में भजन संध्या के साथ महा आरती के साथ छप्पन भोग आयोजन हुआ। दोपहर बाद हनुमान दरवाजा स्थिति हनुमान मंदिर से बैंड बाजों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही वहीं शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः हनुमान दरवाजा सम्पन्न हुई। शाम को सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर मय जाप्ता के साथ नजर बनाए हुए थे ।