राजेश कोठारी
करेडा । स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर विधालय में सप्तशक्ति संगम (मातृ सम्मेलन) का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता प्रीति देवड़ा शारीरिक शिक्षक ,मुख्य अतिथि खुशबू महात्मा विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य करेड़ा , अध्यक्ष आशा देवी सरगरा पंचायत समिति सदस्य करेड़ा रहे ।।मुख्य वक्ता द्वारा मातृ शक्ति के बारे में बताया कि माता ही बालक की प्रथम गुरु होती है । ध्रुव, प्रह्लाद, राम को माता ने ही श्रेष्ठ बनाया ।। कार्यक्रम प्रश्नोत्तरी भी हुई जिसमें सभी बढ़चढकर हिस्सा लिया। मातृशक्ती का आभार सप्तशक्ती संयोजक रेखा टेलर ने किया।


