Homeभीलवाड़ाखारी नदी उफान पर, कलैक्टर,एस पी पहुंचे मौके पर

खारी नदी उफान पर, कलैक्टर,एस पी पहुंचे मौके पर

राजेश कोठारी
करेड़ा। उप खंड क्षेत्र के चितामबा ग्राम पंचायत के फाकोलिया गांव के पास खारी नदी पुरी वैगन के साथ पुल के ऊपर से बहने के कारण इसे देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार दो दिन की बारिश व देवगढ़ का तालाब फुटने से दोपहर में अचनाक खारी नदी में पानी की आवक होने से पूल पर तीन फीट नदी बहने लग गई और लगातार पानी की आवक बढ़ती जा रही है जिसे देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा वहीं करेड़ा भीम मार्ग भी अवरूद्ध हो गया तो सूचना पर तहसीलदार सोहनलाल शर्मा थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे । और नदी के पास से ग्रामीणों की भीड को बडी मुश्किल से नदी से दूर किया ।व आमजन को पानी से दूर रहने की अपील की । वहीं देवगढ़ का तालाब फुटने से देवगढ़, करेड़ा मार्ग भी बंद हो गया .

IMG 20240906 WA0132

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES