करेडा। राजेश कोठारी
कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र के निम्बेहडा जाटान ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नाम शुद्धिकरण, पेशंन, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र, नामानतरण सहित विभिन्न काम मौके पर ही निस्तारण करके लोगों को राहत पहुंचाई । शिविर के दौरान महिला बाल विकास विभाग द्वारा नन्ही बालिका का मुहं मिठा कराकर केक काटा गया । इसी तरह निम्बेहडा जाटान शिविर में बेटी बचाओ का संदेश देते हुए बेबी किट का कार्यक्रम करते हुए नन्ही बालिकाओं के जन्म पर केक काटते हुए उपहार भी दिया गया। उप खंड क्षेत्र के दोनों शिविरों में विकास अधिकारी गुलाब चदं गुर्जर, प्रशासक गोपाल महात्मा, जिला परिषद सदस्य पारस मल जीनगर, प्रशासक कैलाश देवी तिवाड़ी, गोपाल तिवाड़ी, ग्राम विकास अधिकारी सहित सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।


