राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि केसर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, जाति जमींदार सिख, उम्र 67 वर्ष, निवासी पिड खुराना, थाना सदर संगरूर, जिला संगरूर (पंजाब), हाल निवासी नामधारी कॉलोनी, समाना, जिला पटियाला (पंजाब) को धारा 406 व 420 भादस के तहत गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार पुलिस ने हिरालाल पुत्र बिहारी लाल (उम्र 20, निवासी बागोलिया), ओम पुत्र सुरेश लुहार (उम्र 19), सोयेब पुत्र मुस्तफा (उम्र 19) और समीर पुत्र मोहम्मद शरीफ (उम्र 20), सभी निवासी करेड़ा, जिला भीलवाड़ा को धारा 126 व 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। थानाधिकारी मीणा ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।