करेड़ा। राजेश कोठारी
कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र में शीतला सप्तमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कस्बे में अल सुबह ही महिलाएं सज-धज कर हाथ में पूजा की थाली लेकर गीत गाते हुए शीतला माता की पूजा करते हुए घरो में एक दिन पहले बनाए बासेडा का भोग लगाया। और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। तो दूसरी ओर सुबह से ही बाजारों व मोहल्लों में बच्चे व बड़े सभी एक दूसरे के रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी । वहीं शीतला सप्तमी का पर्व उप खंड क्षेत्र में भी धूमधाम से मनाने के समाचार है ।