भीलवाड़ा/करेड़ा । करेड़ा सरपंच पुष्पा टांक को प्रशासक सेवा से कार्यमुक्त कर दिया। जानकारी के अनुसार सरपंच पुष्पा टांक पर नियम के विरूद्ध पट्ठे जारी करने, निर्माण कार्य से संबंधित पत्रावली अधुरी रखना सहित अन्य आरोप प्रमाणित पाए गए जिसके आधार पर राज्य सरकार के अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव इन्द्रजीत सिंह ने आदेश जारी कर सरपंच को पद मुक्त कर दिया ।