राजेश कोठारी
करेड़ा। कस्बे में इंडिया फ्रीडम रन 5.0 थीम स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत् कस्बे में ब्लाक स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय से विकास अधिकारी केशव वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौड में बालक वर्ग में यश शर्मा प्रथम, देवराज सैन द्वितीय, युवराज सिंह तृतीय व बालिका वर्ग में भूमिका तिवाड़ी प्रथम, लक्ष्मी रावत द्वितीय, प्रेमी गुर्जर तृतीय स्थान पर रही। इसके बाद विधालय परिसर में सभी ने स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहने व नियमित दौड के लिए शपथ ली।इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य राधेश्याम जीनगर,जिला परिषद सदस्य पारस जीनगर, सचिव भृगु नाथ शाह, सहायक सचिव गणपत जीनगर, गोपाल महात्मा सहित अन्य विभागों के कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित थे