राजेश कोठारी
करेडा । काग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन अभियान के तहत करेडा बागोर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष को लेकर रायशुमारी की गई ।एआईसीसी आबरजर वकार रसूल वाणी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी जमीनी स्तर पर मजबूत कार्यकर्ता को मिलेगी जो सभी को साथ में लेकर चल सके। कार्यकर्ताओं व नेताओं की बात को पारदर्शी तरीके से आलाकमान तक पहुचायेगें.। इस दौरान पूर्व मन्त्री बाबू लाल नागर ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि संगठन मजबूत होगा तो पार्टी मजबूत होगी। इस दौरान धीरज गुर्जर के समर्थक भी पहुंचकर नाम प्रस्तावित किया।
बैठक में जिला प्रभारी अनुपम शर्मा, बाबू लाल भील, अक्षय त्रिपाठी, ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष गोपाल तिवाडी, लाखाराम गुर्जर, रामपुरिया सरपंच सुरेश चन्द्र, नारेली सरपंच लादू लाल गुर्जर, किडिमाल सरपंच शीला गुर्जर, मोटा का खेडा सरपंच हिम्मत चावला, पंचायत समिति सदस्य प्रकाश गुर्जर, आशा देवी सरगरा, विनोद तिवाडी, धर्मी चन्द रायका सहित बडी संख्या में उप खंड क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे


