Homeभीलवाड़ाकरेड़ा के इतिहास मे पहली बार 211 यूनिट का हुआ रक्तदान

करेड़ा के इतिहास मे पहली बार 211 यूनिट का हुआ रक्तदान

राजेश कोठारी

करेड़ा । रक्तदान : जीवनदान की परिकल्पना को साकार कर एक बार फिर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव एमबीडीडी ने इतिहास रच डाला है। आचार्य श्री महाश्रमण जी के मंगल आशीर्वाद से मानव सेवा के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी संगठन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् अपने 61वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को पूरे भारत और साथ ही 75 अन्य देशों में एक साथ 7000 से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया ।
तेयुप अध्यक्ष विमल मेरतवाल ने बताया तेरापंथ भवन करेड़ा प्रातः 09.30 बजे से सायं 6 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सवेरे से लेकर देर शाम तक चले शिविर में 27 महिला सहित 211 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। रक्तदान शिविर के आयोजन में परिषद मंत्री विकी मांडोत ने बताया कि शिविर में मुख्य रूप से हेमन्त आच्छा, राजेश गांधी, मनोज चिपड़, जितेंद्र मांडोत, सुशील आच्छा, बलवंत चिपड़, मनोज गांधी, देव चावत, महावीर भलावत, महेंद्र मेरतवाल, हितेश गांधी, महेंद्र मांडोत,नरेंद्र मुणोत, मनीष आच्छा, नमन मेहता, कार्तिक आच्छा, राहुल गांधी, जिनेंद्र मुणोत, शुभम मारू, विकास काल्या, महावीर मांडोत आदि सदस्य मौजूद रहे। रामस्नेही ब्लड बैंक सेंटर भीलवाड़ा की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। तेरापंथी सभा, महिला मंडल व किशोर मंडल का सहयोग रहा।
शिविर में युवाओं ने जहां बढ़-चढ़ कर भाग लिया, वहीं महिलाएं भी किसी से पीछे नजर नहीं आई।
शिविरों में एकत्र ब्लड के स्टोरेज की व्यवस्था के लिए स्थानीय स्तर पर ब्लड बैंक के साथ तालमेल रखा गया था। शिविर में एकत्र ब्लड ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों के काम में आ सके इसके लिए अभातेयुप अपनी सभी इकाइयों में मॉनिटरिंग करने के साथ-साथ तालमेल बैठाने में सहयोग भी करेगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES