Homeभीलवाड़ाकरेड़ा के कीड़ीमाल में 69वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन

करेड़ा के कीड़ीमाल में 69वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन

विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित, खेलों में भागीदारी को बताया व्यक्तित्व विकास की आधारशिला

करेड़ा। उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कीड़ीमाल में आयोजित तीन दिवसीय 69वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को उत्साह और जोश के माहौल में संपन्न हुआ। समापन के अवसर पर विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजेंद्र गग्गड, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मायाकांत शर्मा तथा अध्यक्षता सरपंच प्रशासक शीला गुर्जर ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

मुख्य अतिथि राजेंद्र गग्गड ने खिलाड़ियों को खेलभावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने का संदेश दिया और कहा कि “खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं, जो अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना सिखाते हैं।”

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल तिवारी ने कहा कि विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने खेलों को शिक्षा के साथ समान महत्व देने की अपील की।
सरपंच प्रशासक शीला गुर्जर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं।

इस अवसर पर समाजसेवी मेवाराम गुर्जर ने शिक्षा और खेल दोनों के संतुलन को विद्यार्थी जीवन की सफलता का सूत्र बताया। विद्यालय और खेल को सहयोग देने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया गया।

शारीरिक शिक्षक सांवरिया कुमावत ने कहा कि खेल से शरीर और मन दोनों का विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से मोबाइल की दुनिया से बाहर निकलकर खेल मैदानों में अधिक समय बिताने का आह्वान किया। कमल सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में ऊंची कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक और गोला फेंक जैसी प्रमुख स्पर्धाएं आयोजित की गईं।

तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता कीड़ीमाल के लिए एक सफल, प्रेरणादायक और यादगार आयोजन साबित हुई, जिसने विद्यार्थियों में खेल भावना और आत्मविश्वास को नई दिशा दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES