राजेश कोठारी
करेड़ा। कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना करते हुए महाविद्यालय में समिति का गठन किया गया। समिति में प्रभारी प्राचार्य डॉ पूर्णिमा दाधीच, मास्टर ट्रेनर महेंन्द्र गुर्जर,अभिशिखा चौधरी को नामांकित करते हुए विभिन्न कक्षाओं दस विद्यार्थियों को सखा सखी के रूप में पंजीकरण किया गया। नशा मुक्ति केंद्र के अन्तर्गत जागरुकता के साथ ही व्याखान माला, पोस्टर, रैली, प्रतियोगिता,नारा लेखन,आदि कार्यक्रमो को शामिल किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में नशे के प्रति जागरूकता फैलाना एवं नशा मुक्त वातावरण की स्थापना करना है।