करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना पुलिस ने तीन दिन पूर्व कस्बे में ज्वेलर्स दुकान पर हुई चोरी का खुलासा करते हुए मुख्य सरगना सहित 6 आरोपियों को गिरफतार करते हुए मामले का खुलासा किया। थानाधिकारी पूरण मल ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे के मुख्य बाजार में तीन दिन पूर्व आनन्द ज्वेलर्स जो गौतम कुमार रांका व मुकेश कुमार रांका की दुकान है। जहां तीन दिन पूर्व मध्यरात्रि को अज्ञात चोर वैन लेकर आए और दुकान के चैनल गेट व शटर को काटकर दुकान में घुसकर करीब 40 से 35 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना व करीब 60 हजार रुपए की नकदी चुरा कर फरार हो गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश सोलंकी, थानाधिकारी पूरण मल, डीएसटी और साइबर टीम सहित पुलिस थाना से दुलली चन्द गुर्जर, राकेश मीणा, चन्द्र पाल सिंह, ने कार्यवाही करते हुए मुख्य सरगना करेड़ा निवासी संजय आचार्य, दीपक आचार्य,पुर निवासी लोकेन्द्रसिंह, महेश विश्नोई,पूरावतो का आकोला निवासी कुन्दन सिंह को गिरफ्तार कर चोरी में काम ली वैन,गैस कटर, सिलेंडर बरामद किए वहीं पुलिस इनसे माल बरामद करने का प्रयास कर रही है ।