राजेश कोठारी
करेडा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर करेड़ा मंडल में भव्य ‘विराट हिंदू सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की पूर्व तैयारियों और रूपरेखा तय करने हेतु आज पंचमुखी बालाजी के प्रांगण में हिंदू समाज के प्रमुख जनों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।बैठक में आगामी 1 फरवरी को करेड़ा में प्रस्तावित विराट हिंदू सम्मेलन को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई और सर्वसम्मति से आयोजन समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया।सर्वसम्मति से घोषित कार्यकारिणी में अध्यक्ष शंकर लाल ओझा (सेवानिवृत्त RPS), संयोजक कैलाश चंद्र कालिया, संरक्षक इंद्र सिंह चुंडावत, (पूर्व सरपंच, करेड़ा) ओमप्रकाश झंवर ,जगदीश चंद्र, पोरवाल, उपाध्यक्ष मथुरा लाल खटीक, भंवर लाल रेगर ,घासीराम तेली ,(अमरपुरा) गिरधारी लाल गुर्जर (अजीतपुरा), दिनेश कुमार शर्मा (रेह),कोषाध्यक्ष गोपाल लाल माली, सूचना प्रसारण (प्रवक्ता) राजेंद्र कुमार तिवारी, बैठक के अंत में नवनिर्वाचित प्रवक्ता राजेंद्र कुमार तिवारी ने जानकारी दी कि संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने 1 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया और समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।













