राजेश कोठारी
करेड़ा। कस्बे में मोहर्रम पर्व के अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से परंपरानुसार ताजिये का जूलूस निकाला गया। जिसमें बडी संख्या में महिला पुरूष शामिल थे। मोहर्रम के अवसर पर जूलूस मेहंदी चौक से शूरु हुआ जो शनि चौक गढ चौक होते हुए करबला पहुंचा जहां ताजिये को ठंडा किया गया। ताजिये के आगे युवक पुरुष ढोल,तासे बजाते चल रहे थे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से थाना अधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर जाप्ते के साथ मौजूद थे ।